रतलाम के धोलावाड़ इको टूरिस्म पार्क में जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जो 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान यहां अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिसका लुफ्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से भी आ रहे हैं.
रतलाम के धोलावाड़ इको टूरिस्म पार्क में जिला प्रशासन द्वारा 10 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जो 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान यहां अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिसका लुफ्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से भी आ रहे हैं.
यहां आयोजित 10 दिवसीय पर्यटन महोत्सव के दौरान बोट राइड, वाटर स्कूटर, मंकी क्रॉल, वेली क्रॉसिंग, तीरंदाजी और गन शूटिंग जैसी कई गतिविधिया की जा रही हैं.
वहीं टापू पर लोग टेंट कैम्पिंग लुफ्त उठा रहे हैं. यहां पर्यटकों के लिए नाईट हॉल की भी व्यवस्था की गई है. इस टापू से पर्यटक सूर्य उदय व सूर्य अस्त के अलावा काफी रोचक प्राकृतिक दृश्य देखा जा सकता है.
जो लोग यहां पाहुंच रहे हैं, उनका मानना है कि रतलाम में पर्यटन कर लिहाज से यहां काफी बदलाव हुए हैं. यदि इस जगह पर हमेशा के लिए ये सारी एक्टिविटीज शुरू कर दी जाएं, तो लोग इसे काफी पसंद करेंगे और दूर-दूर से पर्यटक यहां आएंगे.
पर्यटन महोत्सव का जायजा लेने रतलाम शहर विधायक चेतन काश्यप के साथ ग्रामीण विधायक व प्रशासनिक अमला भी धोलावाड पहुंचे. शहर विधायक चेतन कश्यप ने बताया कि इस जगह को पहले भी विकसित करने के प्रयास किये गए हैं. एक बार फिर यहां पर्यटक महोत्सव का आयोजन कराया गया है. इस कोरोना को देखते हुए पूरी सावधानी बरतते हुए, मास्क का सख्ती से पालन करवाते हुए गतिविधियां कराई जा रही हैं.उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले समय में इस टापू को हनुमंतिया टापू की तर्ज पर विकसित किया जाना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़