Bank Holiday: 4-6 नहीं आज से पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा ले सारे काम
Advertisement

Bank Holiday: 4-6 नहीं आज से पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा ले सारे काम

October Bank Holiday: अक्टूबर के महीने में अगर आपके कुछ काम बैंक से जुड़े हुए हैं जो पहले यहां देख ले 16 दिन की छुट्टियों की लिस्ट और फिर उस हिसाब से अपनी पूरी प्लानिंग कर लें.

Bank Holiday: 4-6 नहीं आज से पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा ले सारे काम

October Bank Holiday: हर महीने के शुरू होते ही लोग अपने नए पुराने कामों को निपटाने में लग जाते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा जरूरी चीजें होती हैं बैंक से जुड़ी जो कई बार छुट्टियों के कारण अटक जाती हैं. ऐसे में हम अक्टूबर महीने की छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने अगले महीने के सारे बैंकिंग से जुड़े काम समय से पूरे कर लें.

16 दिन बैंक रहेंगे बैंक
अगले महीने मतलब अक्टूबर में 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तर यानी पूरे 31 दिन में अलग-अलग रोज करके बैंक कुल 16 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. हालांकि, कई छुट्टियां कुछ प्रदेशों में ही लागू होंगी.

रोजाना एक प्याज खाने के 8 जबरदस्त फायदे

शनिवार और रविवार की छुट्टियां
- 1 अक्टूबर 2023
रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 8 अक्टूबर, 2023
रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी होगी
- 14 अक्टूबर, 2023
दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 15 अक्टूबर, 2023
रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा
- 22 अक्टूबर, 2023
रविवार के कारण देशभर में बैंकों का अवकाश होगा
- 28 अक्टूबर, 2023
शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, इस दिन लक्ष्मी पूजा भी है
- 29 अक्टूबर, 2023
रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा

30 दिन तक शक्कर न खाएं तो क्या होगा?

अन्य त्यौहारों की छुट्टियां
- 2 अक्टूबर, 2023
गांधी जयंती में भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 18 अक्टूबर, 2023
कटि बिहु के चलते असाम (गुवाहाटी) में बैंकों की छुट्टी होगी
- 21 अक्टूबर, 2023
दुर्गा पूजा/महा सप्तमी में अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
- 24 अक्टूबर, 2023
दशहरा में हैदराबाद, इंफाल छोड़कर देशभर में बैंक बंद रहेंगे
- 25 अक्टूबर, 2023
दुर्गा पूजा यानी दसई में गंगटोक में बैंकों की छुट्टी होगी
- 26 अक्टूबर, 2023
दुर्गा पूजा यानी दसई/परिग्रहण पर गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी है
- 27 अक्टूबर, 2023
दुर्गा पूजा, दसई में गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
- 31 अक्टूबर, 2023
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद के बैंको की छुट्टी रहेगी

इस बात का रखें ध्यान
बैंकों की छुट्टियों के समय भी कई लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए नेट बैंकिग और UPI काफी कारगर है. हालांकि, छुट्टियों को लेकर RBI की ओर से हर महीने लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें अलग-अलग प्रदेश और महानगरों के अनुसार छुट्टियां होती है. इसलिए आपको अपने राज्य में बैंकों की छुट्टियों के अनुसार काम करना चाहिए.

Saap Ka Video: ऐसी मैचिंग तो लड़कियां भी नहीं करतीं, पता ही नहीं चलेगा कब आया सांप

Trending news