नई दिल्ली: भारतीय जवानों के पराक्रम के आगे चीन की सेना पूर्वी लद्दाख से पीछे हटने लगी है. ऐसे में लंबे समय से चले आ रहे, भारत-चीन तनाव की स्थितियां कुछ बेहतर नजर आने लगी हैं. यह लद्दाख का वो हिस्सा है जहां सर्दियों में पारा खून जमाने के स्तर तक गिर जाता है. लेकिन देश की सुरक्षा के लिए इस विपरीत ​परिस्थिति में भी भारतीय सेना के जवान सरहद की सुरक्षा के लिए दिन-रात वहां तैनात रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व कांग्रेसी मंत्री को कंगना का करारा जवाब- मैं राजपूत हूं, "कमर नहीं हिलाती, हड्डियां तोड़ती हूं''


भविष्य में ऐसी कोई परिस्थिति आए तो सेना के हमारे जवानों को ठंड की वजह से कोई दिक्कत न हो इसके लिए सोनम वांगचुक ने एक खास तरह का मिलिट्री टेंट तैयार किया है. जी हां ये वही सोनम वांगचुक हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर थ्री ईडियट्स (3 Idiots) फिल्‍म बनी है. फिल्म में आमिर खान का किरदार फुंशुक वांगडू, जिसे उसके दोस्त प्यार से रैंचो बुलाते हैं, लद्दाख के इसी सोनम वांगचुक पर आधारित है.


सोनम वांगचुक अपने नवाचारों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक तरकीब निकाली है जिससे सरहद की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों को भीषण ठंड से राहत मिल सकेगी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसमें वह एक खास किस्म के मिलिट्री टेंट के बारे में बता रहे हैं, जो माइनस टेंपरेचर में भी अंदर से गर्म रहता है. सोनम ने इसे ''सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट'' नाम दिया है.


बाहर ठंड अंदर का तामपान गर्म
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बताया कि रात के 10 बजे जहां बाहर का तापमान -14°C था, टेंट के भीतर का तापमान +15°C था. यानी टेंट के बाहर के तापमान से टेंट के भीतर का तापमान 29°C ज्यादा था. इस टेंट के अंदर भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख की सर्द रातें गुजारने में काफी आसानी होगी. इस सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट की खासियत यह है कि यह सौर ऊर्जा की मदद से काम करता है.



पूरी तरह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट
इससे सैनिकों को गर्म रखने के लिए लगने वाले कई टन केरोसिन के उपयोग में भी कमी आएगी और वातावरण में प्रदूषण भी नहीं होगा. इस तरह के एक टेंट के अंदर आराम से 10 जवान रह सकते हैं. साथ ही इसमें लगे सारे उपकरण पोर्टेबल हैं, जिसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. यह पूरी तरह "मेड इन इंडिया" प्रोडक्ट है. सोनम वांगचुक ने इसे लद्दाख में ही रहकर बनाया है. इस टेंट का वजन सिर्फ 30 किलो है, यानी इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है.


अपने आइस स्तूप के लिए जाने जाते हैं सोनम वांगचुक
आपको बता दें कि वैज्ञानिक सोनम वांगचुक लगातार इनोवेशन पर काम करते रहते हैं. उन्हें उनके आइस स्तूप के लिए भी जाना जाता है. उनके इस आविष्कार को लद्दाख में सबसे कारगर माना जाता है. स्‍टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्‍चरल मूवमेंट्स ऑफ लद्दाख (SECMOL) का केंद्र बिंदु है. लद्दाख के शैक्षिक व्‍यवस्‍था में परिवर्तन लाने के लिए वांगचुक का यह आविष्कार क्रांतिकारी कदम माना जाता है.


सेल्फी लेते समय 50 फीट गहरे कुएं में जा गिरी लड़की, VIDEO में देखिए कैसे निकली बाहर


आइस स्तूप बनाने में झांड़-झंखाड़ और पाइपों का इस्तेमाल होता है. सोनम की तकनीक के कारण इसमें किसी मशीन या बिजली की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए एक अंडरग्राउंड पाइप के जरिए उस जगह तक पानी पहुंचाया जाता है. पानी ऐसे किसी जलस्रोत से आना चाहिए, जो ग्राउंड लेवल से 60 मीटर ऊंचा हो.सोनम ने अपने स्तूप के लिए पानी की व्यवस्था समीप के गांव से की, जो ऊंचाई पर बसा है. इस आइस स्तूप के जरिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए सिंचाई की जाती है.


WATCH LIVE TV