Trending Photos
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा में जिन्दा लोगों को कागजों में मौत के घाट उतारने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक के बाद एक हेराफेरी की परतें खुलती जा रही हैं. पीड़ितों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है. एक और मामले ने प्रशासन कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
छिंदवाड़ा के गांव बोहनाखैरी में पिछले दिनों 23 जिंदा लोगों का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर ग्राम सचिव और सहायक सचिव ने लाखों रुपए अपनों के खाते में ट्रांसफर किए थे. इस मामले में सचिव सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज है. सचिव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इस मामले के ठीक बाद एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस नए मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. गांव से कुछ समय के लिए बाहर गई एक महिला की मौत होने की एक फर्जी रिपोर्ट पुलिस थाना कुंडीपुरा से तैयार कराई. इसके बाद उसी महिला की एक फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बना दी गई. महिला के नाम से शासन की योजना के तहत 4 लाख रुपए का मुआवजा भी ले लिया गया.
रीवा में महिला सरपंच के घर लोकायुक्त का छापा, 11 करोड़ की काली कमाई आई सामने
जब महिला गांव लौटी तब इस बात का खुलासा हुआ कि ग्राम सचिव और सहायक सचिव सहित अन्य ने उसे दस्तावेजों में मौत दे दी है. महिला ने इस मामले की शिकायत एसपी विवेक अग्रवाल से की, जिसके बाद मामले में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है.
WATCH LIVE TV