वेंटिलेटर पर अस्पतालः ब्लड बैंक है, तीन महीने से ब्लड नहीं, जबकि चाहिए है 8 यूनिट प्रतिदिन
पन्ना का इकलौता ब्लड बैंक जिला अस्पताल में ही उपलब्ध है. जहां 200 यूनिट से ज्यादा खून रखने की क्षमता है. लेकिन पिछले तीन महीनों से शहर में एक भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित नहीं किया गया है.
पीयूष कुमार शुक्ल/पन्नाः बीते दिनों मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल से लापरवाही की बात सामने आ रही थीं. जहां सुविधाओं के अभाव में नवजात बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ रही थी. अब हीरों की नगरी पन्ना से भी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. जहां का ब्लड बैंक पिछले तीन महीनों से खाली बताया गया है. जबकि, अस्पताल में औसतन 8 यूनिट खून की जरूरत हर दिन पड़ती है.
यह भी देखेंः- CCTV Video: नहीं दिखाया इंडिकेटर, मोड़ दी गाड़ी, पीछे आ रही स्कूटी सवार की गई जान
गंभीर मरीजों के लिए समस्या
अस्पताल में खून की कमी होने से आपातकालीन और गंभीर मरीजों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग शहर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित नहीं करवा पा रहा है. शहर में आखिरी ब्लड डोनेशन कैंप भी तीन महीने पहले ही आयोजित हुआ था. इस लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है.
200 यूनिट से ज्यादा है क्षमता
जिला अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक, जिले का इकलौता ब्लड बैंक है. इसकी क्षमता करीब 200 यूनिट से भी अधिक बताई गई है. लेकिन यहां आज ये हालात हैं कि गंभीर मरीजों के परिजनों द्वारा खून के एक्सचेंज में भी जरूरत अनुसार ब्लड ग्रुप उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. यहां तक कि जिला अस्पताल में इससे बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं है.
यह भी देखेंः- Hoshangabad: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
परिजन अपने स्तर पर कर रहे खून का जुगाड़
खून की कमी के कारण मरीजों के परिजनों को अपने स्तर पर ही खून की व्यवस्था करनी पड़ रही है. ऐसी परिस्थिति में अगर परिजन किसी वजह से खून की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, तो मरीज को जान का खतरा भी हो सकता है. बताया गया है कि अस्पताल में औसतन 7 से 8 यूनिट ब्लड की जरूरत हर दिन पड़ती है. जिसकी व्यवस्था मजबूरी में परिजनों को ही करनी पड़ रही है.
जल्द लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप
अस्पताल में हो रही खून की कमी को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी से बात की गई. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिला मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ब्लड की पूर्ति की जाएगी. सिविल सर्जन को इस बात को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं. जल्द ही इसका समाधान मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- 'शिखर पर पहुंचकर आदमी अकेला होता जाता है', इसी अकेलेपन में मजा नहीं था अटल जी को
यह भी पढ़ेंः- 13 दिन से 13 पार्टियों की सरकार तक, अटल जी के जीवन से इस अंक का रहा गहरा नाता
यह भी पढ़ेंः-घर निर्माण के दौरान खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की मूर्ति, हो सकती है सैकड़ों साल पुरानी
WATCH LIVE TV