Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2006950
photoDetails1mpcg

डाइट में कर लें ये साधारण सा बदलाव, हार्ट अटैक जैसे गंभीर बीमारियां रहेंगी कोशो दूर

आज के इस प्रदूषण भरे वातावरण और खराब डाइट की वजह से कई गंभीर बीमारियां होती हैं. ये इतनी बड़ी होती है कि कई बार ये मौत का कारण भी बनती हैं.

1/7

आज के इस प्रदूषण भरे वातावरण और खराब डाइट की वजह से कई गंभीर बीमारियां होती हैं. ये इतनी बड़ी होती है कि कई बार ये मौत का कारण भी बनती हैं.

बीमारी

2/7
बीमारी

हार्ट अटैक, मधुमेह और मोटापा ऐसी ही बीमारी हैं जिससे आप जीवन शैली से बदलाव कर कम कर सकते हैं.

जीवन शैली में बदलाव

3/7
जीवन शैली में बदलाव

वहीं यदि हम अपने डाइट और जीवन शैली में बदलाव कर, पौष्टिक आहार को शामिल करें तो इनसे बचा जा सकता है.

 

मधुमेह

4/7
मधुमेह

मधुमेह के लिए रक्त शर्करा की नियमित जानकारी रखनी होगी. इसके साथ में संतुलित आहार और व्यायाम से मधुमेह को रोका जा सकता है.

 

ह्रदय संबंधी रोग

5/7
ह्रदय संबंधी रोग

ह्रदय संबंधी रोग जैसे हार्ट अटैक जैसे बीमारियों को भी जीवन शैली में बदलाव से रोक सकते हैं. धूम्रपान में लगाम, स्वास्थ्य आहार को डाइट में शामिल करना इसके उपाय हो सकते हैं.

 

मोटापा

6/7
मोटापा

कई बार मोटापा जानलेवा साबित होता है. इसे रोकने के लिए डाइट में ऐसे चीजें शामिल करना चाहिए जिससे वजन कंट्रोल हो. साथ ही नियमित व्यायाम भी आवश्यक है.

7/7