RSWL 2021: दूसरे SF में दिखेगी `तीतर मौसी`, नहीं देखी अब तक तो देखें PHOTOS

Road Safety World Series 2021: तीतर मौसी इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में भी थी. इस मैच को भारत ने सचिन, युवराज और यूसुफ पठान की पारियों की बदौलत 12 रन से जीता था.

1/4

आज होगा दूसरा सेमीफाइनल

Road Safety World Series 2021 में शुक्रवार को श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. 

2/4

शाम 7 बजे से होगा मैच

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) में खेला जाएगा.

3/4

इंडिया पहुंच चुकी है फाइनल में

टूर्नामेंट की घरेलू टीम इंडिया लीजेंड्स (India Legends) पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. 17 मार्च को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टीम ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) को 12 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

4/4

21 मार्च को होगा फाइनल

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को रविवार शाम 7 बजे से रायपुर के ही मैदान पर होगा. इंडिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है. फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का फैसला आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल से होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link