योजना के लाभ के लिए गुहार लगा रहा था लड़का, मंत्री बोले- होशियार मत बन, नहीं तो दूंगा एक
सुंदर ने भी जिसे बाद में कार्यकर्ता समझा रहे थे, उन्हें कहा कि ठीक है. अब प्रचार करने आना तब बताऊंगा. हालांकि इस मामले में मंत्री जी मीडिया से कुछ कह पाने से बचते. जबकि सुंदर का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
विरेंद्र वाशिंदे/बड़वानी: मध्य प्रदेश के मुखिया भले ही यह दावा करते हों कि उनके राज्य में गरीब तबके के बच्चों की हर संभव मदद की जाती है. लेकिन उनके मंत्री उनकी कथनी और करनी में अंतर तुरंत बता देते हैं. ताजा मामला बड़ानी के पलवट का है. यहां पशुपालन मंत्री एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां एक युवक उनसे मदद की गुहार लगाता दिखा, मंत्री जी मदद तो नहीं किए लेकिन उसे धमकी भरे लहजे में ये जरूर बोलते दिखे कि कागज है क्या, इस्टीमेट है क्या, मैं पूछ रहा तेरे कू?
दरअसल, पशुपालन मंत्री व बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल का अपनी ही विधानसभा के ग्राम पलवट का एक वीडियो वायरल है. इसमें मंत्री के दौरे के दौरान ग्राम पलवट का सुंदर नामक युवक ने उनसे शासन की योजना का लाभ न मिलने की शिकायत कर रह था. उसने बताया कि बीमारी के दौरान उसके परिजनों ने एक से डेढ़ लाख खर्च कर दिए. उसने शासन की योजना का लाभ लेने के लिए गाइडलाइन के अनुसार सारे दस्तावेज दिए, लेकिन उसे योजना का लाभ नहीं मिला.
PM मोदी और CM शिवराज को लिखा धर्म परिवर्तन के लिए पत्र, इस वजह से परेशान है पूरा हिंदू परिवार
जब मंत्री प्रेमसिंग पटेल गांव आये तो युवक उनके पास फरियाद पहुंचा. इस पर मंत्री ने उन्हें दुत्कारते हुए बोले कि तेरे कागज सब गलत हैं. इसपर युवक ने मंत्री से कहा कि मैंने पूरे दस्तावेज दिए हैं. एसडीएम सहित कलेक्टर साहब ने भी सकारात्मक जवाब देते हुए फाइल भोपाल भेजने की बात कही. वहां से रिजेक्ट कर दी गई. इतना सुनते ही मंत्री जी भड़क गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई लोगों को सहायता दिलवाई है. तेरे कागज गलत हैं, होशियार मत बन नहीं तो दूंगा.
बिना योग्यता के नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी, 145 आवेदन जमा कराए, सरकारी बाबू गिरफ्तार
इसके बाद सुंदर ने भी जिसे बाद में कार्यकर्ता समझा रहे थे, उन्हें कहा कि ठीक है. अब प्रचार करने आना तब बताऊंगा. हालांकि इस मामले में मंत्री जी मीडिया से कुछ कह पाने से बचते. जबकि सुंदर का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
WATCH LIVE TV