ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हो रही भारी बारिश के बाद सभी जिलों में बाढ़ आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ लोग बाढ़ से परेशान है तो दूसरी तरफ से भारी बारिश ने वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. ग्वालियर में टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीकाकरण अभियान की रफ्तार पर ब्रेक
टीकाकरण अभियान में ग्वालियर लगातार पिछड़ता चला जा रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह लगातार हो रही बारिश बताई जा रही है. बारिश की वजह से लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. जबकि ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोग टीककरण केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यही कारण है कि अब जिले का स्वास्थ्य विभाग लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने के काम में जुटा हुआ है. इसके लिए बाकायदा हर ब्लॉक के एसडीएम और स्थानीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.


अब तक 10 लाख लोगों को लग चुका है टीका 
वैक्सीनेशन को लेकर ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ मनीष सक्सेना का कहना है कि यह बात सही है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर थोड़ी सी रुचि कम हुई है, लेकिन बारिश इसकी एक बड़ी वजह हैं, लगातार हो रही बारिश के चलते टीकाकरण पर ब्रेक लगाया है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर में कुल 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 15 लाख लोग हैं जिसमें से 1000000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बचे हुए लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके प्रयास भी तेज कर दिए हैं. 


दूसरा डोज लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं लोग 
डॉ मनीष सक्सेना ने बताया कि ग्वालियर में पहला डोज लगवाने में लोगों ने बहुत दिलचस्पी दिखाई और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाई. लेकिन अब वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में लोग लापरवाही दिखा रहे हैं और दूसरा डोज लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों को जिले में दूसरा डोज लगना है, उनकी सूचियां बनाई जा रही हैं और उन सभी लोगों को अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉल कर टीकाकरण के लिए बुलाया जा रहा है. ताकि उन्हें दूसरा डोज लगाया जा सके. 


डॉ मनीष सक्सेना ने कहा कि पिछले एक हफ्ते के रिकॉर्ड की बात की जाए तो वैक्सीन के लिए जो लक्ष्य रखा गया था. उसके मुताबिक लोग वैक्सीन केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि 30 से 40 प्रतिशत लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे. 


बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसे अंचल के सभी जिलों में बाढ़ आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल प्रशासनिक टीमें स्थितियां सुधारने में लगी हुई हैं. 


ये भी पढ़ेंः केक काटकर मनाया गया डॉगी का जन्मदिन, डीजे की धुन पर जमकर थिरके मेहमान


WATCH LIVE TV