सिर्फ 55 पदाधिकारियों के साथ BJP का राजगढ़ में महामंथन, उपचुनाव और OBC आरक्षण का मुद्दा रहा फोकस पॉइंट
इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा अपने आने वाले समय की रणनीति तय करेगी. जिसमें उपचुनाव को लेकर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा.
मनोज जैन/राजगढ़ः मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हैं. इसके अलावा बैठक में प्रदेश के 55 भाजपा संगठन पदाधिकारी शामिल हुए हैं. इस बैठक में बीजेपी आने वाले उपचुनाव सहित ओबीसी आरक्षण और कई मुद्दों पर मंथन कर रही है. खास बात यह है कि बीजेपी की इस बैठक में 55 पदाधिकारियों के सिवा किसी को शामिल होने की अनुमति नहीं है.
उपचुनाव पर होगा मंथन
इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा अपने आने वाले समय की रणनीति तय करेगी. जिसमें उपचुनाव को लेकर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा. वहीं कई मुद्दों पर प्रदेश के संगठन पदाधिकारी बात करेंगे और इन पदाधिकारियों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, मुरलीधर राव प्रदेश प्रभारी, सुहास भगत संगठन महामंत्री, शतानंद संगठन महामंत्री शामिल है. बता दें बीजेपी राजगढ़ जिले को पहली बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए चुना है.
बैठक को लेकर वहीं पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव ने कहा कि राजगढ़ में भाजपा संगठन मजबूत है उसको लेकर यहां बैठक रखी गई है और कैसे मजबूत हो पूरे प्रदेश में उसको लेकर ही मंथन होगा. संगठन मजबूत करने और अभी हमारे यहां 3 से 4 उपचुनाव है उसको लेकर भी चर्चा की जाएगी.
उपचुनावों में जीत पर चर्चाः वीडी शर्मा
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि काम की समीक्षा और कार्यकर्ताओं के काम पर बैठक की गई है. उपचुनावों में जीत पर चर्चा भी हुई है. संगठन पर्व को लेकर डिटेल प्लानिंग की चर्चा यहां पर हुई है. यूथ फॉर द नेशन पॉलिटिक्स फॉर द नेशन मध्य प्रदेश बीजेपी काम कर रही है. अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्गों को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.
पीएम मोदी के जन्म दिन पर होंगे खास अभियान
वहीं वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक बीजेपी ''सेवा ही समर्पण'' का अभियान चलाएगी. जहां सभी 1070 मंडल में नमो उपवन बनाएंगी भाजपा 1 मंडल में 71 पौधे लगाए जाएंगे. प्रत्येक जिलो में 71 धार्मिक स्थल पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जाएगा.
दरअसल, मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक अहम मानी जा रही है. जिसमें बंद कमरें में सीएम की उपस्थिती में बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही बीजेपी उपचुनाव का खाका तैयार करेगी.
ये भी पढ़ेंः राजगढ़ में BJP की प्रदेश स्तरीय बैठकः पूर्व ऊर्जा मंत्री का तंज- कल होगी विधायक खरीदने की ट्रेनिंग
WATCH LIVE TV