Trending Photos
मनोज जैन/राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 8 सितंबर को बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक पर सियासत गरमाई हुई है. पार्टी के कई दिग्गज नेता इसमें शामिल होंगे. उससे पहले ही खिलचीपुर विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बीजेपी की बैठक पर हमला बोल दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां खेत-खलिहान की बातें तो होंगी नहीं, उन्हें लगता है, विधायक कैसे खरीदे जाएं, कैसे और लोगों को प्रलोभन दिए जाएं, इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा होगी.
कांग्रेस विधायक ने CM शिवराज सिंह को निशाना बनाते हुए कहा कि मीटिंग में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे जनता की बनी हुई सरकार को नोटों से खरीदकर गिरा दिया जाए. वह भी देखेंगे कि मामा कल की मीटिंग से कितने खेतों में लाइट लगवाते हैं.
राजगढ़ में नहीं हुआ सर्वे
ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी द्वारा सैकड़ों कांग्रेस विधायकों के साथ जिले में तीन दिवसीय किसान स्वाभिमान पदयात्रा निकाली गई, यात्रा का आज आखिरी दिन है. इस अवसर पर ब्यावरा पहुंचे पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिले में किसानों की फसलें कहीं कम पानी तो कहीं ज्यादा पानी के कारण खराब हो गई. लेकिन इस बार फसल का सर्वे तक नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः-भोपाल में दो तरफा परेशानीः पानी के लिए तरस रहे शहरवासी; 24 घंटों में मिले डेंगू के 28 मरीज
'देखें मामाजी किस खेत में लाइट लगाएंगे'
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि शिवराज सिंह भी राजगढ़ आने वाले हैं. स्वागत है मामा जी आपका, अपने कार्यकर्ताओं की इस बैठक में किसानों की सूची भी लेते आना. वह देखना चाहते हैं कि मामाजी कल किस-किस किसान के खेत में जाकर कितनों की फसल के लिए लड़ते हैं.
बिजली बिलों का निराकरण कैसे करेंगे!
वीडी शर्मा, मरलीधर राव सभी आने वाले हैं, लेकिन वह देखना चाहते हैं कि वह किसानों के बिजली बिलों का निराकरण करवा सकेंगे या नहीं. अघोषित कटौती का क्या जवाब देंगे. कांग्रेस की पदयात्रा में यह सारे सवाल जनता ने पूछे. मामाजी कहते थे, कमलनाथ खेत में आओ, खलिहान में जाओ, मुआवजा दिलाओ, बड़ी ताकत से बोलते थे कि 100 रुपये से ज्यादा बिजली बिल आए तो मत भरना. कनेक्शन कटा तो मामा जोड़ने आएगा. शिवराज जी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
विधायक बोले, आप कहते थे 2100 रुपये में फसल के साथ खेत की मिट्टी भी आ जाएगी. लेकिन, पूरे प्रदेश की स्थिति खराब है, किसी का गेहूं उचित दाम में नहीं बिका.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल में गरजीं खेल मंत्रीः बोलीं- MP के खिलाड़ी इंटरनेशनल, बेहतर रिजल्ट नहीं देने वाली अकादमी होगी बंद
हजारों साथी चढ़े कोविड की भेंट
सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 64 हजार डीपी बदली, अघोषित बिजली कटौती बंद की, बिजली कनेक्शन नहीं काटा, मोटरसाइकिल-ट्रैक्टर जब्त नहीं किए. लेकिन फिर भी सरकार गिर गई, कोरोना काल आया, लॉकडाउन लगा. उसके बाद तो प्रदेश के जो हालात हुए वो बयां करने लायक नहीं. कोरोना की भेंट हमारे हजारों साथी चढ़ गए, घोषणा हुई कि उन्हें एक लाख रुपये देंगे. परिवार आवेदन लेकर भटक रहे हैं. तहसील से लेकर नगर पालिका तक भटक रहे, लेकिन कोई भी समाधान नहीं मिल पा रहा.
BJP कार्यकर्ताओं में निराशा
बीजेपी की बैठक पर ही कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं में निराशा है. वे अपनी ही पार्टी से टूट रहे हैं, कार्यकर्ताओं के बीच झूठ बोलने के लिए हर जिले में बैठकें हो रही हैं. झूठ और प्रपंच बताकर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है, पार्टी में आंतरिक से ज्यादा बाहरी लोगों को तवज्जों दी जा रही है. पार्टी में चल रहे अंतर्द्वंद को बैठकों से शांत किए जाने के प्रयास है.
यह भी पढ़ेंः- MP में आदिवासियों पर सियासत! BJP बोली- कमलनाथ लुभा रहे जनजाति वोट, अब अमित शाह उठाएंगे ये कदम
WATCH LIVE TV