हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की अभद्र टिप्पणी, BJP बोली- MP में राहुल गांधी को घुसने नहीं देंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2190457

हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की अभद्र टिप्पणी, BJP बोली- MP में राहुल गांधी को घुसने नहीं देंगे

हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दिए विवादित बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एमपी में सुरजेवाला और राहुल को प्रचार नहीं करने देंगे. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार किया है.

हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला की अभद्र टिप्पणी, BJP बोली- MP में राहुल गांधी को घुसने नहीं देंगे

Randeep Surjewala Comment On Hema Malini: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी औऱ कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. एक के बाद एक कई बड़ी रैलियां हो रही हैं तो वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से लेकर निजी हमले भी तेज हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी की है. सुरजेवाला के बयान से भड़की बीजेपी ने पलटवार करते हुए, कांग्रेस को चेतावनी दी है.

दरअसल हरियाणा के कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा था कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें. कोई हेमा मालिनी तो है नहीं. कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं. हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेंद्र के यहां शादी कर रखी है, जो बहू हैं हमारी.

बीजेपी ने साधा निशाना
सुरजेवाला के इस बयान से देश भर में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है. वहीं एमपी बीजेपी ने तो बड़ी चेतावनी भी दे दी है. एमपी बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता महिलाओं का हमेशा से अपमान करते रहे हैं. मध्य प्रदेश में सुरजेवाला और राहुल गांधी को घुसने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी और मध्य प्रदेश की शक्ति स्वरूपा इन्हें बाहर भगाएगी. दम है तो सुरजेवाला, प्रियंका और सोनिया गांधी के लिए टिप्पणी करके दिखाते.

हेमा मालिनी को लेकर सुरजेवाला के बयान पर बग्गा की चेतावनी, राहुल गांधी को MP में नहीं करने देंगे प्रचार

कांग्रेस ने भी किया पलटवार 
वहीं बीजेपी के एमपी में सुरजेवाला और राहुल गांधी को प्रवेश नहीं करने देने वाले बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि बीजेपी के नेता जो अपराधों में संलिप्त है, उनकी हैसियत और औकात नहीं कि हमारे नेताओं को रोक कर दिखाएं. बीजेपी कुलदीप सिंह सेंगर और बृजभूषण सिंह जैसों की पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री के रहते हुए डबल इंजन की सरकार में मणिपुर में बेटियों को निर्वस्त्र करके क्यों घुमाया गया? उनकी जिम्मेदारी है कि नहीं? यह किस हिसाब से मध्य प्रदेश में प्रचार करने आ रहे. इन सब बातों का भारतीय जनता पार्टी जवाब दें.

रिपोर्ट - आकाश द्विवेदी/अजय दुबे

Trending news