MP News: मध्य प्रदेश के सबसे अमीर MLA का बड़ा फैसला, विधानसभा में किया यह ऐलान
BJP MLA Chetanya Kashyap: मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक चेतन्य काश्यप ने एक अहम फैसला लिया है, जिसकी चर्चा प्रदेश के सियासी गलियारों में हो रही है, सबका यही कहना है कि क्या दूसरे विधायक भी ऐसा फैसला लेंगे.
Chetanya Kashyap Ratlam MLA: मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र आज खत्म हो गया. लेकिन सत्र के आखिरी दिन प्रदेश के सबसे अमीर विधायक चेतन्य काश्यप ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने विधानसभा का वेतन भत्ता नहीं लेने का फैसला किया है. बता दें कि बीजेपी के चेतन्य काश्यप इस बार मध्य प्रदेश में सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से पहले अपना फैसला विधानसभा में बताया.
सैलरी नहीं लेंगे चेतन्य काश्यप
मध्य प्रदेश विधानसभा के आखिरी सत्र से पहले चेतन्य काश्यप ने कहा कि वह विधायक के तौर पर मिलने वाला वेतन और भत्ता नहीं लेंगे. यानि वह किसी भी प्रकार की सैलरी अब विधायक तौर पर नहीं लेंगे. विधायक के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में करोड़पति विधायक चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं, ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हैं कि क्या दूसरे विधायक भी इस तरह का फैसला लेंगे. क्योंकि पहले भी विधायकों और सांसदों के वेतन को लेकर चर्चाएं होती रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Kiran Singhdeo: इन पांच वजहों से BJP ने छत्तीसगढ़ में किरण सिंहदेव को सौंपी कमान, संगठन में दिखेगा बदलाव
चेतन्य काश्यप हैं सबसे अमीर विधायक
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा में चेतन्य काश्यप सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने नामांकन फॉर्म में 294 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति बताई है. उनकी सालाना आमदनी 37 लाख रुपए हैं. चेतन्य काश्यप के पास चल और अचल के तौर पर यह संपत्ति हैं, उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी करोड़पति हैं.
बता दें कि चेतन्य काश्यप ने राममंदिर के निर्माण में भी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा दिया था. उस वक्त भी वह चर्चा में आए थे. चेतन्य काश्यप रतलाम शहर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. इस बार उनके मंत्री बनने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः लाडली बहना योजना पर आया बड़ा अपडेट, CM मोहन यादव विधानसभा में दिया यह बयान