Shocking! पति ने पार की क्रूरता की सारी हदें, पत्नी को जबरन पिलाया तेजाब
मध्य प्रदेश से क्रूरता की हद पार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को तेजाब पिला दिया.
ग्वालियर: मध्य प्रदेश से क्रूरता की हद पार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को तेजाब पिला दिया. तेजाब से गले से लेकर पेट तक सभी अंग जल गए है. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर MP की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं? हालांकि ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, जबकि महिला का गंभीर हालात में दिल्ली में इलाज चल रहा है.
PEGASUS मामले में शिवराज का कांग्रेस पर पलटवार, जिनका इतिहास जासूसी का, उनकी जासूसी क्यों करेंगे?
दरअसल ग्वालियर जिले के डबरा थाना इलाके में बीती 28 जून को महिला के द्वारा एसिड पीने का मामला सामने आया था. जिसके बाद महिला की मां ने 3 जुलाई डबरा थाने में शिकायत की थी और कहा था कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है, और उसने महिला को एसिड पिलाया है. जिस पर डबरा थाना पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
पति ननंद पर लगाए आरोप
महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे दिल्ली रेफर किया गया. ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना हैं कि महिला के बयान कराने के लिए विवेचक को दिल्ली भेजा गया था. जहां एसडीएम के सामने उसके बयान हुए जिसमें उसने पति के साथ-साथ अपनी ननंद और भाभी पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने किया ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि जब हमने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाके ग्वालियर की एसिड अटैक सर्वाइवर को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाई तब मध्य प्रदेश पुलिस हरकत में आई. वरना लड़की की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं था.
जल, जंगल, जमीन पर अपने हक के लिए आदिवासियों ने किया खंडवा कलेक्ट्रेट का घेराव
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में घटना के बाद पुलिस ने सिर्फ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था. लेकिन मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने तत्काल धाराएं बढ़ा दी हैं. विवेचक के द्वारा लिए गए बयान के आधार पर धारा 307 का केस दर्ज किया गया है. इनमें से एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में है बाकी 2 लोगों की तलाश की जा रही है.
WATCH LIVE TV