मनीष पुरोहित/मंदसौर: Silver Bike In Sawariya Seth Mandir: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक शख्स ने चोरी हुई बाइक की बीमा राशि क्लेम मिलने पर 74 ग्राम चांदी की बाइक राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर में चढ़ाई. मन्नत पूरी करने के लिए चढ़ाई गई इस बाइक को अहमदाबाद के कारीगरों से तैयार करवाया गया. इसकी कीमत 13 हजार रुपए बताई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 महीने तक भी नहीं मिली बीमा राशि
दरअसल मंदसौर जिले के बाबू खेड़ा गांव के रहने वाले लालाराम की बाइक कुछ महीने पहले चोरी हो गई थी. उसी का बीमा क्लेम करने के लिए वह 4 महीनों से बीमा कंपनी के चक्कर काट रहा था. लेकिन क्लेम नहीं मिल पा रहा था, वह बीमा कंपनी अधिकारियों के लगातार चक्कर काटते रहे. 


यह भी पढ़ेंः- लाल आतंक को छोड़ आत्म समर्पण करने वाले नक्सली, इस बार 15 अगस्त की परेड में होंगे शामिल


आराध्य देव से की प्रार्थना
युवक ने अंत में राजस्थान स्थित अपने आराध्य देव सांवरिया सेठ की मन्नत मांगी. अगर चोरी हुई बाइक की बीमा राशि उसे मिलती है तो वह मंदिर में चांदी की मोटरसाइकिल मंदिर में चढ़ाएगा. मन्नत के कुछ समय बाद ही कंपनी ने शख्स को बीमा क्लेम की राशि दे दी. राशि प्राप्त होते ही लालाराम अपने परिवार के साथ सोमवार को राजस्थान स्थित मंदिर पहुंचे और चांदी की मोटरसाइकिल भगवान के चरणों में अर्पित कर दी. 


13 हजार रुपए की है बाइक
लालाराम ने बताया कि उसकी चांदी की बाइक 74 ग्राम की है, इसे अहमदाबाद के कारीगरों ने 13 हजार रुपए में बनाया. बाइक में छोटी बैटरी के साथ ही हेडलाइट भी लगे हुए हैं. 


यह भी पढ़ेंः- 2021 के 6 महीनों का डाटाः MP सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले 2,429 करोड़, कांग्रेस बोली- चरम सीमा पर महंगाई


यह भी पढ़ेंः- मायके आई युवती तो बात करने पहुंचा सिरफिरा आशिक, नहीं मानी तो गाल पर ब्लेड से किया हमला


WATCH LIVE TV