2021 के 6 महीनों का डाटाः MP सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले 2,429 करोड़, कांग्रेस बोली- चरम सीमा पर महंगाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh962276

2021 के 6 महीनों का डाटाः MP सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले 2,429 करोड़, कांग्रेस बोली- चरम सीमा पर महंगाई

कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आम जनता को राहत की जरूरत है, लेकिन सरकार सिर्फ खजाना भरने में लगी है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

आकाश द्विवेदी/भोपालः Madhya Pradesh Petrol Diesel Vat Tax: मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Vidhansabha Monsoon Session) का मानसून सत्र जारी है. यहां कांग्रेस विधायक द्वारा पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इस साल के 6 महीनों में पेट्रोल-डीजल पर लगाए वेट टैक्स के जरिए जनता से 2,429 करोड़ रुपए वसूले हैं. इस पर कांग्रेस ने कहा कि आम जनता पर महंगाई की मार जारी है, जनता के पैसों से सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है. 

पेट्रोल पर 1033, डीजल 1395 करोड़ वसूले
कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के सवाल पर वित्त मंत्री ने लिखित में बताया कि पेट्रोल पर लगाए गए वेट टैक्स से सरकार ने जनवरी 2021 से जून 2021 तक 1033.76 करोड़ रुपए वसूले. वहीं डीजल पर सरकार ने 1395.46 करोड़ रुपए वसूल किए. इस तरह सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कुल 2,429 करोड़ रुपए की वसूली की. 

यह भी पढ़ेंः- Explained: भारत में क्यों रोज नई ऊंचाई छू रहे पेट्रोल और डीजल के दाम? यहां समझिए तेल का पूरा खेल

2020-21 में मिले थे इतने
वित्त मंत्री ने बताया कि 2020-21 में सरकार को पेट्रोल से 5,217.79 करोड़ और डीजल से 6690.50 करोड़ रुपए मिले थे. बता दें कि राजधानी भोपाल में इस वक्त पेट्रोल 110.20 रुपए तो डीजल 98.67 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. लोगों का कहना है कि 100 रुपए में अब एक लीटर पेट्रोल भी नहीं मिल पाता है. पहले 100 रुपए के पेट्रोल में ज्यादा दूरी तय कर पाते थे, वहीं अब पेट्रोल डलवाने से पहले दो बार सोचना पड़ता है. 

शराब से कमाए 151 करोड़
वित्त मंत्री ने बताया कि जून 2021 तक शराब पर लगाए गए वेट टैक्स से सरकार ने 151.68 करोड़ रुपए कमाए. जबकि 2020-21 में शराब पर लगे वेट टैक्स से सरकार ने जनता से 1183.58 करोड़ रुपए वसूले थे. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इस वक्त पेट्रोल पर 33%, डीजल पर 23%, शराब पर 10% और रेस्टोरेंट में बिकने वाली शराब पर 18% वेट टैक्स लेती है. 

यह भी पढ़ेंः- MP Weather: राज्य में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

कांग्रेस बोली- चरम सीमा पर महंगाई
सरकार द्वारा लगाए जा रहे वेट टैक्स पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. आम जनता को राहत की जरूरत है, लेकिन सरकार सिर्फ खजाना भरने में लगी है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार विधानसभा में महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती है. सरकार के मंत्री महंगाई के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराते हैं, महंगाई सुरसा की तरह मुंह फैलाए हुए हैं. पता नहीं ये लोग सरकार चला रहे हैं या फिर सर्कस. 

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate: भोपाल में फिर बदले सोने के भाव, जानें आपके शहर में क्या है दाम

यह भी पढ़ेंः- इंदौर का अद्भुत मंदिरः जिसके कांच बेल्जियम से मंगवाए तो कारीगर ईरान से आए

WATCH LIVE TV

Trending news