लाल आतंक को छोड़ आत्म समर्पण करने वाले नक्सली, इस बार 15 अगस्त की परेड में होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh962406

लाल आतंक को छोड़ आत्म समर्पण करने वाले नक्सली, इस बार 15 अगस्त की परेड में होंगे शामिल

राजनांदगांव जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की परेड में लाल आतंक को छोड देश की मुख्यधारा में लौट चुके पूर्व आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल होंगे. 

लाल आतंक को छोड़ आत्म समर्पण करने वाले नक्सली, इस बार 15 अगस्त की परेड में होंगे शामिल

राजनांदगांव: भारत की आजादी के जश्न में राजनांदगांव जिले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की परेड में लाल आतंक को छोड देश की मुख्यधारा में लौट चुके पूर्व आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल होंगे. बता दें कि शासन की योजना के तहत इन पूर्व आत्म समर्पित नक्सलियों को इन दिनों राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आरक्षक बनने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.\

मायके आई युवती तो बात करने पहुंचा सिरफिरा आशिक, नहीं मानी तो गाल पर ब्लेड से किया हमला

दरअसल नक्सल विचारधारा को अपनाकर मुख्यधारा से भटक कर वर्षों तक नक्सली संगठन का हिस्सा रहे कई नक्सलियों ने शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण की राह अपनाई है और समाज की मुख्यधारा में लौट आए हैं. शासन की योजना के तहत इन पूर्व आत्म समर्पित नक्सलियों को इन दिनों राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आरक्षक बनने बुनियादी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

44 नक्सली परेड में शामिल होंगे
बता दें कि राजनंदगांव सहित अलग-अलग जिलों से आए लगभग 44 आत्मसमर्पित नक्सली आगामी 15 अगस्त को राजनांदगांव शहर में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता की परेड में शामिल होंगे. इसके लिए स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हेतु उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है और परेड में इन्हें शामिल किया जाएगा. 

जिन्हें नौकरी दी वो शामिल होंगे
राजनांदगांव नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई का कहना हैं कि शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने वाले पूर्व नक्सलियों को योजना के तहत पुलिस की ट्रेनिंग दी जा रही है. इनमें नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्य हैं भी, जिन्हे पुलिस मे नौकरियां दी गई है. जो आगामी स्वतंत्रता दिवस के परेड का हिस्सा भी होंगे.

इंदौर का अद्भुत मंदिरः जिसके कांच बेल्जियम से मंगवाए तो कारीगर ईरान से आए

देशभक्ति की भावना जागृत होगी
स्वतंत्रता दिवस की परेड में पूर्व आत्म समर्पित नक्सलियों को शामिल किया गया है. जिससे उनके भीतर देशभक्ति की भावना जागृत होगी. पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आरक्षक बनने का प्रशिक्षण ले रहे पूर्व आत्म समर्पित नक्सली भी उत्साह के साथ परेड के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इसके बाद वे स्वतंत्रता की परेड में शामिल होकर देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे और मातृभूमि पर अपने प्राण निछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news