Alert: मार्च से हो रहा है यह बड़ा बदलाव, आप भी जान लें नहीं तो होंगे परेशान
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की तरफ से दी गई जानकारी मुताबिक 1 मार्च से देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड बंद हो जाएगा.
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में विलय कर दिया था. जिसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में शामिल हो गए थे. लेकिन अब बैंक ऑफ बड़ौदा बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है.
इस दिन आएगी 'PM किसान' की 8वीं किश्त ! List में ऐसे चेक करें अपना नाम
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की तरफ से दी गई जानकारी मुताबिक 1 मार्च से देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड बंद हो जाएगा. ऐसे में 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. जिन ग्राहकों ने अभी तक नया IFSC कोड नहीं लिया है, उनको सलाह है कि वे बैंक ने नया कोड ले लें, नहीं तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code में बदलाव कर रहा है. हालांकि पुराने कोड 31 मार्च तक काम करेंगे. लेकिन इसके ग्राहकों को भी 31 मार्च से पहले नया IFSC कोड लेना होगा. IFSC कोड बदलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
राजधानी भोपाल में दो दिन में बढ़ गए 1.15 Rs पेट्रोल के दाम, जानें 10 बड़े शहरों में क्या हैं कीमतें
क्या होता है IFSC कोड?
IFSC कोड 11 अंकों का एक कोड होता है, जिसके शुरू के चार अंक बैंक के नाम को दर्शाते हैं, जबकि बाद के 7 अंक ब्रांच का कोड बताते हैं. IFSC कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.
आयरन के लिए आप भी लोहे की कड़ाही में बनाते हैं खाना? न करें यह गलती, हो सकती है ये परेशानी
VIDEO: एक ही मंडप में दो दुल्हनों संग शादी, सात फेरे के बाद चंदू की हुईं हसीना और सुंदरी
WATCH LIVE TV-