नई दिल्ली: व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए ये खबर बहुत काम की है. आजकल एक ऐसा फ्रॉड मेसेज वायरल हो रहा है जो एक मैलवेयर है. मैलवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जो आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस सॉफ्टवेयर से हैकर्स आपका पर्सनल डाटा चोरी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-ऐसे QR Code को भूल कर भी न करें स्कैन, वरना लग सकती है मोटी चपत


अगर आपमें भी मेसेज को तुरंत क्लिक करने की आदत है तो सावधान हो जाएं. हैकर्स का ये नया जाल आपको बैंकरप्ट बना सकता है. 


क्या है ये मेसेज
दरअसल आजकल WhatsApp पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसके साथ एक लिंक भी है. मैसेज में लिखा होता है कि इस एप को डाउनलोड करें और मोबाइल फोन जीतें (Download This application and Win Mobile Phone). जैसे ही उस लिंक को क्लिक करते हैं तो उसमें गूगल प्ले-स्टोर का क्लोन खुलता है.जो गूगल प्ले-स्टोर से मिलता जुलता है. 


ये भी पढ़ें-SBI ने दी चेतावनी, लोन के नाम पर आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार, पढ़ें ये खबर


वहां आपको Huawei Mobile एप को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसमें डाउनलोड लिखा होगा. अगर आप उसे डाउनलोड कर अपनी जानकारी उसमें डालेंगे तो हैकर आपका फोन और पर्सनल डाटा चोरी कर लेगा. 


व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने इस मैलवेयर मैसेज की आड़ में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत कर रहे हैं. इस पर जल्द कार्रवाई होगी. साथ ही व्हाट्सएप की तरफ से लोगों से ऐसे मेसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करने की अपील की गई है. ऐसे मेसेज को डिलीट करें और किसी को फॉरवर्ड करने की गलती ना करें. 


Watch LIVE TV-