SBI ने दी चेतावनी, लोन के नाम पर आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार, पढ़ें ये खबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh838100

SBI ने दी चेतावनी, लोन के नाम पर आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार, पढ़ें ये खबर

SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'जालसाज इंस्‍टेंट लोन एप्‍स से सावधान रहें. प्‍लीज किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो अनाधिकृत है और न ही अपनी कोई भी जानकारी ऐसी किसी भी एप पर दर्ज न करे जिसे एसबीआई के या दूसरे बैंक के तौर पर बताया गया है.' 

SBI ने दी चेतावनी, लोन के नाम पर आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार, पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सतर्क रहने की सलाह दी है. SBI ने ट्विटर पर सिक्‍योरिटी टिप्‍स जारी किए हैं और लोन के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से बचने को कहा है. 

ये भी पढ़ें-अब Telegram पर Whatsapp की चैट करें ट्रांसफर, यहां जानें...

SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'जालसाज इंस्‍टेंट लोन एप्‍स से सावधान रहें. प्‍लीज किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जो अनाधिकृत है और न ही अपनी कोई भी जानकारी ऐसी किसी भी एप पर दर्ज न करे जिसे एसबीआई के या दूसरे बैंक के तौर पर बताया गया है.' 

SBI एसबीआई के सेफ्टी टिप्‍स

  1. जो ऑफर है उसके लिए नियम और शर्तों को चेक करें
  2. किसी भी संदिग्‍ध लिंक को क्लिक करने से बचें 
  3. कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले उसकी विश्‍वसनीयता को चेक करें

ये भी पढ़ें-क्या MANI APP से पता चल सकता है नोट असली है या नकली? जानिए इस पर RBI ने क्या कहा

आपको बता दें कि SBI के ट्विटर हैंडल पर अपने ग्राहकों के लिए बैंक की स्कीम के अलावा कई जरूरी सूचना भी जारी की जाती हैं. जिनमें फ्रॉड कॉल्‍स या मेसेज के लिए जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बचने के बारे में जरूरी बाते बताई जाती हैं. इस बार भी जरूरी टिप्स देते हुए SBI ने फर्जी लिंक्‍स के बारे में बताया है, जिन पर क्लिक करने से यूजर का प्राइवेट डाटा लीक हो सकता है.

SBI ने ये लिंक https://bank.sbi for all your financial needs शेयर किया है, इस पर क्लिक करके ग्राहक वित्‍तीय जरूरतों के जवाब आसानी से पा सकते हैं. 

Watch LIVE TV-

Trending news