नई दिल्ली: कोई भी व्यक्ति अपनी जमा पूंजी को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे साथ ही उसका एक निश्चित रिटर्न मिल सके. लेकिन कई बार गलत जगह निवेश करने से लाभ के बजाय समस्याएं पैदा हो जाती है. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि आप सही जगह निवेश करें. इसलिए आज हमको ऐसी स्कीम के बारे में बता रहें है, जहां आप अपना पैसा निवेश कर सकते है. इन स्कीम्स से आपको निश्चित समय के बाद मासिर आय भी प्राप्त होने लगती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sidhi Bus Accident: मुख्यमंत्री शिवराज ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, 1.10 लाख को मिलना था घर


बता दें कि देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है. इस बैंक की स्कीम में निवेश कर आप हर महीने 10000 रुपये तक पा सकते है. तो आइये जानते है इन स्कीम के बारे में..


यह है SBI की एन्युटी स्कीम (SBI Annuity Scheme)
SBI की इस स्कीम में 36, 60, या 120 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश पर ब्याज दर वही होगी, जो चुनी हुई अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट के लिए होगी. मान लीजिए अगर पांच साल के लिए फंड डिपॉजिट किया तो आपको पांच साल की fixed deposit पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा.  इस स्कीम का फायदा सभी लोग उठा सकते हैं.


शिवराज सरकार ने होमगार्ड नियमों में किया बदलाव, मिलेगा ये फायदा


ऐसे होगी हर महीने 10,000 रुपये की आय
अगर इस स्कीम में कोई हर महीने 10 हजार रुपये की मासिक आय चाहता है तो उसे  5,07,964 रुपये जमा करने होंगे. वहीं इस जमा की गई राशि पर उसे 7 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा, जिससे निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये कमाएगा. अगर आपके पास निवेश करने के लिए 5 लाख रुपये हैं और आप भविष्य में अपनी आय बढ़ाने चाहते है तो आपके लिए अच्छा विकल्प  है. इस एन्युटी स्कीम (SBI Annuity Scheme) में न्यूनतम 1000 रुपये मासिक एन्युटी के लिए जमा किया जा सकता है. 


WATCH LIVE TV