जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भोपाल से हेलीकाप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए भीषण बस हादसे (Sidhi Bus Accident) के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Sigh Chouhan) ने 16 फरवरी के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के सभी कार्यक्रम हम स्थगित करते हैं, इसे फिर और किसी अवसर पर करेंगे. सीएम ने आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी रद्द कर दिया है. सीधी में यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर (Bansagar Canal) में गिर गई. इसमें करीब 60 पैसेंजर्स सवार थे, इनमें 45 के शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा
हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बस में सुबह-सुबह ज्यादा लोग नहीं थे, रेलवे की परीक्षा की वजह से और क्रिकेट मैच की वजह से ज्यादा बच्चे बैठ गए. उन्होंने बताया कि गाड़ी की परमिट निरस्त कर कर दी गई है और जांच का आदेश दिया है. प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिली है कि झुर्रियां घाटी के पास जाम था, इसलिए ड्राइवर ने 7 किलोमीटर दूसरे रूट पर बस को ले लिया था. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच करने के लिए बोला गया है.
Sidhi Road Accident: यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 38 की मौत, सवार थे 60 यात्री
प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम था
मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे. लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे यह सूचना मिली कि सीधी जिले में शारदा पाटन गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस बाणसागर नहर में गिर गई है. यह नहर काफी गहरी है, हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया. राहत और बचाव दलों को रवाना किया. कलेक्टर-एसपी एसडीआरएफ की टीमें वहां मौजद हैं.''
मंत्री श्री @tulsi_silawat और श्री रामखेलावन पटेल तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।
इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को रु. पाँच लाख की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी।मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें। दुःख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2021
शिवराज ने हादसे पर दुख प्रकट किया है
शिवराज ने कहा, ''हमारी कोशिश है कि हम अपने भाई बहनों को बचा पाएं. लेकिन ऐसी परिस्थिति में मेरा भी पूरा दिमाग, शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा उन्हीं यात्रियों में लगी हुई है. इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा. मैं भी राहत और बचाव कार्य कार्य करने वाली टीम के संपर्क में सुबह 8:00 बजे से हूं. लगातार उन्हीं के संपर्क में रहना चाहता हूं. अब तक साथी बचाए जा चुके हैं, कोशिश यह है कि अपने भाई बहनों को सुरक्षित बचा पाएं.''
Sidhi Bus Accident: जाम से बचने बस ड्राइवर ने लिया शॉर्ट कट, दर्दनाक हादसे में गई 38 की जान
प्रदेश के निवाड़ी ज़िले के घटवाहा गाँव में एक रेत खदान के धसने से तीन लोगों की दुखद मौत की दुःखद जानकारी सामने आयी है।
पता नहीं कब इन रेत माफ़ियाओ पर अंकुश लगेगा , प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही अवैध रेत खदानो पर अंकुश लगेगा ,कब तक ये यूँ ही निर्दोषो की जान लेते रहेंगे ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 16, 2021
कमलनाथ ने घटना पर प्रकट किया शोक
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है. कमलनाथ ने कहा, ''सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद खबर सामने आई है. कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आई है. मैं सरकर से मांग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए प्रयास हों. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे.''
WATCH LIVE TV