Sidhi Bus Accident: मुख्यमंत्री शिवराज ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, 1.10 लाख को मिलना था घर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh849379

Sidhi Bus Accident: मुख्यमंत्री शिवराज ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, 1.10 लाख को मिलना था घर

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भोपाल से हेलीकाप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए भीषण बस हादसे (Sidhi Bus Accident) के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Sigh Chouhan) ने 16 फरवरी के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के सभी कार्यक्रम हम स्थगित करते हैं, इसे फिर और किसी अवसर पर करेंगे. सीएम ने आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी रद्द कर दिया है. सीधी में यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर (Bansagar Canal) में गिर गई. इसमें करीब 60 पैसेंजर्स सवार थे, इनमें 45 के शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. 

मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा
हादसे में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बस में सुबह-सुबह ज्यादा लोग नहीं थे, रेलवे की परीक्षा की वजह से और क्रिकेट मैच की वजह से ज्यादा बच्चे बैठ गए. उन्होंने बताया कि गाड़ी की परमिट निरस्त कर कर दी गई है और जांच का आदेश दिया है. प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिली है कि झुर्रियां घाटी के पास जाम था, इसलिए ड्राइवर ने 7 किलोमीटर दूसरे रूट पर बस को ले लिया था. ट्रांसपोर्ट  कमिश्नर को जांच करने के लिए बोला गया है.

Sidhi Road Accident: यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 38 की मौत, सवार थे 60 यात्री

प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम था
मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''आज हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे. लेकिन सुबह 8 बजे ही मुझे यह सूचना मिली कि सीधी जिले में शारदा पाटन गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस बाणसागर नहर में गिर गई है. यह नहर काफी गहरी है, हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया. राहत और बचाव दलों को रवाना किया. कलेक्टर-एसपी एसडीआरएफ की टीमें वहां मौजद हैं.''

​शिवराज ने हादसे पर दुख प्रकट किया है
शिवराज ने कहा, ''हमारी कोशिश है कि हम अपने भाई बहनों को बचा पाएं. लेकिन ऐसी परिस्थिति में मेरा भी पूरा दिमाग, शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा उन्हीं यात्रियों में लगी हुई है. इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा. मैं भी राहत और बचाव कार्य कार्य करने वाली टीम के संपर्क में सुबह 8:00 बजे से हूं. लगातार उन्हीं के संपर्क में रहना चाहता हूं. अब तक साथी बचाए जा चुके हैं, कोशिश यह है कि अपने भाई बहनों को सुरक्षित बचा पाएं.''

Sidhi Bus Accident: जाम से बचने बस ड्राइवर ने लिया शॉर्ट कट, दर्दनाक हादसे में गई 38 की जान

कमलनाथ ने घटना पर प्रकट किया शोक
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है. कमलनाथ ने कहा, ''सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद खबर सामने आई है. कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आई है. मैं सरकर से मांग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए प्रयास हों. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे.''

WATCH LIVE TV

Trending news