इंदौर: जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों ने अपना इस्तीफा सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है. मीडिया में कल से ही खबरें चल रही थी सिलावट मंत्री और गोविंद सिंह राजपूत पद से इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि उनका 6 महीने का कार्यकाल मंगलवार को ही पूरा हो गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: सिंधिया ने मंच से ठोंकी ताल, बताया इमरती उनकी क्या हैं


दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीते दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के पद को खत्म करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बिना विधायकी के इन्हें मंत्री बनाया जो नियमों के मुताबिक गलत है.



कर्मचारियों को किश्त देने पर कमलनाथ का निशाना, कहा- चुनाव के पहले कर्मचारी याद आए 


जानें क्या है नियम?
संवैधानिक नियमों  के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति जो किसी भी सदन का सदस्य नहीं है और मंत्री पद की शपथ लेता है तो उसको शपथ लेने के छह महीने के अंदर सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है. लेकिन तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत अभी तक सदन के सदस्य नहीं बन पाए हैं. 


Watch Live TV-