कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करके शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी के इस भीषण संकट काल , त्योहारों और दीपावली को देखते हुए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किस्त की पूरी राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करवाइये.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कर्मचारियों को त्योहारों का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को 7वें वेतनमान की तीसरी किश्त देने की घोषणा की है. जिसे लेकर अब कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट करके शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.
दशहरे से पहले मनेगी कर्मचारियों की दीवाली, 10-10 हजार के बोनस पर शिवराज की मुहर
रुके डीए का भुगतान करें
जिसमें लिखा है कि शिवराज जी अपना कर्मचारी विरोधी रवैया छोड़िए. कोरोना महामारी के इस भीषण संकट काल , त्योहारों और दीपावली को देखते हुए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किस्त की पूरी राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करवाइये. उनके रोके हुए डीए का पूर्ण भुगतान करिये , उनकी रुकी हुई वेतन वृद्धि का पूरा लाभ उन्हें दीजिए ताकि वे अपने परिवार के साथ त्यौहार मना सके.
शिवराज जी अपना कर्मचारी विरोधी रवैया छोड़िए।
कोरोना महामारी के इस भीषण संकट काल , त्योहारों और दीपावली को देखते हुए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किस्त की पूरी राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करवाइये, उनके रोके हुए डीए का पूर्ण भुगतान करिये,— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 20, 2020
चुनाव से पहले कर्मचारी याद आए
हमारे कर्मचारी भाइयों-बहनों ने कोरोना के इस संकट काल में चुनौती का सामना कर हर संभव सहयोग किया है. आपको चुनाव के 14 दिन पूर्व कर्मचारी याद आ रहे है, अभी तक आप कहाँ थे?
सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त की मात्र 25% राशि की चुनावी घोषणा कर आप इसे तोहफा बता रहे हैं , यह तो कर्मचारियों के साथ अन्याय है , यह राशि अपर्याप्त है , डीए व वेतनवृद्धि रोककर सातवें वेतन आयोग के एरियर की किश्त की मात्र 25% राशि देकर आप तो
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 20, 2020
कर्मचारियों के साथ धोखा कर रहे है।
आप दीपावली के पूर्व पूरी किस्त का भुगतान करिए ,उनके रुके हुए डीए का भुगतान उन्हें करिए ,उनकी वेतन वृद्धि का लाभ उन्हें दीजिए ताकि उनके जीवन में ख़ुशियाँ आ सके सिर्फ़ चुनाव को देखते हुए गुमराह करने का काम ना करे।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 20, 2020
शिवराज ने की यह घोषणा
बता दें कि दिवाली से पहले इसकी 25% राशि कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी. साथ ही आने वाले वीत्तीय वर्ष में पूरे एरियर का भुगतान भी कर दिया जाएगा. सीएम ने बताया कि जिन कर्मचारियों की सैलेरी 40 हजार रुपए महीने से कम है, उनको त्योहार के नाम पर 10 हजार रुपए एडवांस दिया जाएगा. इस एडवांस को कर्मचारी 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कर्मचारी भाई-बहनों के त्योहार अच्छे मने इसके लिए ये फैसला लिया गया है.
WATCH LIVE TV