4 दिन में 34 लाख को टीकाः 24 जून को देश में 64 लाख, MP में 7.44 लाख वैक्सीन लगीं, यह राज्य रहा टॉप पर
25 जून को कोविड-19 टीकाकरण सत्रों के स्थान पर नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित होगा. जिनमें मां और बच्चों को टीका लगाया जाएगा.
प्रमोद शर्मा/भोपालः 21 जून से देशभर में शुरू हुए वैक्सीनेशन के महा अभियान को राज्यों के साथ ही जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा. खासकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. 24 जून को भी देश में 64.83 लाख लोगों को वैक्सीन लगीं. प्रदेश में 7.44 लाख लोगों को वैक्सीन लगीं. वैक्सीन लगवाने के मामले में मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा. उत्तर प्रदेश में इस दौरान सबसे ज्यादा 8.51 लाख लोगों को टीका लगा.
30 करोड़ को लगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि देश में 24 जून रात 12 बजे तक 64.83 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगीं. 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन में पहले दिन 90.86 लाख, 22 को जून वैक्सीन नहीं लगी, 23 जून को 54.22 लाख और 24 जून को 64.83 लाख डोज लगे. देश में अब तक कुल 30.16 करोड़ लोगों को टीका लगा. इनमें 24.82 करोड़ को पहला और 5.34 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाया गया.
यह भी पढ़ेंः- वैक्सीनेशन का टॉपर MP: 10 दिन में 50 लाख का टारगेट, 3 दिन में लगे 27 लाख डोज, इंदौर सबसे आगे
आज नहीं लगेगा टीका
मध्य प्रदेश में आज कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में टीकाकरण संचालक डॉ संतोष शुक्ला ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को लेकर इस बारे में निर्देश जारी किए. इस दिन कोविड-19 टीकाकरण सत्रों के स्थान पर नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित होगा. जिनमें मां और बच्चों को टीका लगाया जाएगा.
MP में अब तक 1.79 करोड़ को टीका
अकेले मध्य प्रदेश में महा अभियान के पहले दिन करीब 17 लाख, 23 जून को 10.50 लाख और 24 जून को 7.44 लाख लोगों को टीका लगा. यानी राज्य में पिछले चार दिनों में 34 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. राज्य में अब तक 1.79 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें 1.57 करोड़ को पहला और 21.98 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया.
यह भी पढ़ेंः- जिसका कोई नहीं उसके लिए आगे आए महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारी, खुद कर रहें पिंड दान, तर्पण
WATCH LIVE TV