Vodafone Idea ग्राहकों को दे रही 50 GB free डेटा, आपको ऐसे मिलेगा फायदा
Vodafone Idea सिम का उपयोग करने वालों के काम की खबर है. कंपनी 50 जीबी अधिक डाटा दे रही है. पढ़िए पूरी डिटेल
नई दिल्ली: नए ग्राहकों को लुभाने के लिए Vodafone Idea लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. एक बार फिर कंपनी ने पढ़िया प्लान यूजर्स को दिया है. जिसके तहत वोडाफोन अपने 2,595 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 50 GB बोनस डेटा ऑफर कर रही है. ध्यान रखने वाली बात ये है कि यह ऑफर वोडाफोन आइडिया के मोबाइल ऐप के जरिए रिचार्ज के लिए उपलब्ध है. मतलब आप कंपनी की वेबसाइट के जरिए रिचार्ज करने पर बोनस डेटा का फायदा नहीं उठा सकते.
बता दें कि Vodafone Idea का 2,595 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है. यह कंपनी के सबसे महंगे प्लान में से एक है, ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के उद्देश्य से कंपनी इस प्लान में 50GB डेटा ऑफर कर रही है.
ये भी पढ़ें: PM आवास योजना के हितग्राही के घर CM शिवराज ने किया भोजन, बताया स्वादिष्ट भोजन का 'राज'
2,595 रुपये वाले प्लान को मोबाइल ऐप में 'Extra 50GB' के साथ मेंशन किया गया है, जो 50 जीबी डेटा प्लान के एक्सपायर होने तक वैलिड रहेगा. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 365 दिन है, लेकिन वोडाफोन आइडिया ने यह जानकारी नहीं दी है कि यह बेनिफिट कितने दिनों तक मिलेगा.
ग्राहकों को अब कुल 780 जीबी डेटा मिलेगा
Vodafone Idea के 2,595 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 730 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन बोनस डेटा को जोड़ने पर ये 780 जीबी हो जाएगा.
और क्या है इस प्लान की खासियत
2,595 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया प्लान में 2 जीबी डेटा FUP लिमिट के साथ मिलता है.
देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी है.
ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भी भेज सकते हैं.
एक साल के वोडोफोन यूजर्स को ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
ये भी पढ़ें: PAN Card की वैलिडिटी कब तक रहती है, कब निष्क्रिय हो सकता है, जानें नियम
ये भी पढ़ें: लालकिले पर झंडा लगाने वाले युवक की हुई पहचान, तरनतारण का है निवासी
WATCH LIVE TV