शिवराज सिंह ने भोजन करने के बाद एक ट्वीट किया है, जिसमें भोजन के स्वादिष्ट बनने के पीछे की वजह भी बताई. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
देवास: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज देवास दौरे पर पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना के हितग्राही निखिल सरकार के घर भोजन किया. ट्वीट कर शिवराज सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि 'निखिल की पत्नी दीपा सरकार को शासन की दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना से लाभ मिला है और बेटी शालिनी लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही है. निखिल का परिवार हमारा परिवार है, हम सदैव उनके साथ खड़े हैं. मैं परिवार के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.'
भोजन बेहद स्वादिष्ट था- शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'आज देवास में प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल समेत अन्य जनहितकारी योजनाओं के हितग्राही बंधु श्री निखिल सरकार और उनकी पत्नी श्रीमती दीपा सरकार के निवास पर बंगाली व्यंजनों का आनंद लिया. भोजन अत्यंत स्वादिष्ट इसलिए भी था क्योंकि, उसमें बहन का स्नेह और प्यार भी मिला था.'
निखिल की पत्नी श्रीमती दीपा सरकार को शासन की दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना से लाभ मिला है और बेटी शालिनी लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही है।
निखिल का परिवार हमारा परिवार है, हम सदैव उनके साथ खड़े हैं। मैं परिवार के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/eODNH9OMjH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 27, 2021
स्वागत के बाद सीएम शिवराज ने कही ये बात
जैसे ही शिवराज सिंह चौहान जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, दीनदयाल उपचार योजना के हितग्राही निखिल सरकार के निवास पर पहुंचे तो उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. इस पर शिवराज सिंह ने खुशी जताई और आभार माना. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि बंगाली समाज के भाई - बहनों के आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. आपका स्नेह और अपनत्व ही मेरे जीवन की असली पूंजी है.'
आज देवास में प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल समेत अन्य जनहितकारी योजनाओं के हितग्राही बंधु श्री निखिल सरकार और उनकी पत्नी श्रीमती दीपा सरकार के निवास पर बंगाली व्यंजनों का आनंद लिया। भोजन अत्यंत स्वादिष्ट इसलिए भी था क्योंकि उसमें बहन का स्नेह और प्यार भी मिला था। pic.twitter.com/yakTyA4NPr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 27, 2021
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज देवास दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: चाय पर चर्चा के बाद बोले उच्च शिक्षा मंत्री,''ग्रामीण विकास के लिए गांवों को गोद लेंगे महाविद्यालय''
ये भी पढ़ें: देवास के मां चामुंडा मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज, माता रानी से मांगी ये दुआ
WATCH LIVE TV