नई दिल्ली. कोरोना वायरस की लड़ाई को लेकर WHO के महानिदेशक Tedros Adhanom ने दुनिया के जरूरतमंद देशों को निशुल्क वैक्सीन पहुंचाने पर  भारत (India) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा,'' 'ग्‍लोबल कोविड-19 रेस्‍पांस को लगातार सपोर्ट देने के लिए भारत  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया. अगर हम मिलकर काम करेंगे, ज्ञान साझा करेंगे, तो ही इस वायरस को रोक सकते हैं और जिंदगियां बचा सकते हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



Video: सुबह की Top-30 खबरें देखिए सुपरफास्ट अंदाज में सिर्फ यहां


आपको बता दें कि भारत की सहायता की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. इससे पहले ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेयर बोल्‍सोनारो (Jair M Bolsonaro) भी भारत की वैक्‍सीन को 'संजीवनी बूटी' बताते हुए धन्यवाद दे चुके हैं.


मित्र देशों को वैक्सीन की लाखों डोज दे चुका है भारत
भारत पिछले कुछ दिनों में भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, समेत ब्राजील जैसे मित्र देशों को वैक्‍सीन की लाखों डोज डोनेशन के रूप में भेजी हैं. अगले चरण में मॉरीशस, म्‍यांमार, सेशेल्‍स, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब को भी टीके भेजने की तैयारी है. 


Video: मास्क और डिस्टेंसिंग के साथ बजट 2021-22 के लिए आयोजित हुई 'हलवा सेरेमनी'


भारत से दुनिया के 92 देश टीके के लिए कर चुके हैं संपर्क 
बता दें कि दुनिया में करीब 92 देशों ने कोविड -19 टीकों के लिए भारत से संपर्क किया है. भारत में बनाई गई दोनों कोरोना वैक्सीन दुनिया में सबसे सस्ती हैं और इन्हें आसानी से कहीं भी स्टोर किया जा सकता है. वहीं अमेरिका और चीन के टीकों के साथ ये सुविधा नहीं है. इसके अलावा इलाज की क्षमता के मामले में भी भारतीय टीकों को सेफ माना जा रहा है. 


राष्ट्रीय बालिका दिवसः लाडलियों के खाते में पैसे डालेंगे CM शिवराज, करेंगे 'पंख अभियान' की शुरुआत


लग्जरी गाड़ियों से करते थे बकरियों की चोरी, जानकर पुलिस भी रह गई हैरान​


WATCH LIVE TV-