पुलिस को पिछले कुछ महीनों से लगातार बकरियां चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आई. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू की.
Trending Photos
दमोह/महेंद्र दुबेः दमोह पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बकरियां चुराता था. खास बात ये है कि यह गिरोह लग्जरी गाड़ियों में बकरियों की चोरी करता था और अब तक सैंकड़ों बकरियां चुरा चुका है.
क्या है मामला
दरअसल पुलिस को पिछले कुछ महीनों से लगातार बकरियां चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आई. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि जंगली इलाके में एक गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने छापा मारकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बोले CM शिवराज, ''आरोपी को नेस्तनाबूद कर देंगे''
पूछताछ में आरोपियों ने बकरियां चोरी की बात स्वीकार कर ली. आरोपियों ने चोरी का जो तरीका पुलिस को बताया तो उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. दरअसल आरोपी लग्जरी गाड़ियों जैसे इनोवा और जाइलो आदि में बकरियां चोरी करते थे. आरोपियों ने यह तरीका शायद इसलिए निकाला था कि किसी को उन पर शक ना हो.
फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में उन्हीं को भूले BJP सांसद, याद आने लगे चंद्र शेखर आजाद
जिले के एसपी के मुताबिक इन पकड़े गए आरोपियों से इलाके में हुई लूट चोरी जैसी घटनाओं के खुलासे की भी उम्मीद है. वहीं बताया गया है की इस गिरोह की पहुंच प्रदेश के कई जिलों में है, जिसे लेकर प्रदेश भर के पुलिस थानों को सूचना भी दी गई है.
WATCH LIVE TV