चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः रतलाम में युवती से दोस्ती के बाद उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शादीशुदा युवक ने पहले युवती से दोस्ती की फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जबकि युवक ने युवती को धमकाते हुए उससे करोड़ों रुपए भी वसूले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पूरा मामला 
दरअसल, पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा का है. पीड़ित युवती व आरोपी निशित उर्फ मयूर बाफना एमबीए की पढ़ाई के दौरान दो साल पहले इंदौर में मिले थे. आरोपी युवक निशित ने खुद को रतलाम जिले का बड़ावदा का रहने बाला बताया बताया और युवती से अपनापन जताते हुए दोस्ती कर ली. दोनों एक दूसरे से लंबे समय तक मिलते रहे जिससे युवती का निशित पर भरोसा बढ़ गया. 


एक दिन आरोपी ने युवती को अकेले में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खीच ली. इन्ही तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर बदनाम करने के नाम पर उससे पैसों की मांग शुरू कर दी. बदनामी के डर से युवती पहले तो घरवालों से बहाने और झूठ बोलकर रुपये लेकर देती रही, बाद में जब युवती बार बार घरवालों से रुपये मांगने से इनकार करने लगी तो आरोपी निशित ने युवती को घरवालों से रुपये निकलवाने की तरकीब बताई 


पैसे और ज्वैलरी डबल करने के नाम पर ठगी 
आरोपी युवक ने पीड़िता से कहा कि वह अपने घर वालों से कहे कि तांत्रिक विद्या के जरिए वह तिजोरी में सारे रुपये और ज्वैलरी दोगुने करवा लेगी. युवती के परिजन अपनी बेटी के अंधविश्वास में आ गए और सारे रुपये और ज्वैलरी एक तिजोरी में रख दिये, युवती ने उस तिजोरी में से 2 साल में करीब डेढ़ करोड़ रुपए नगद और करीब तीन किलो सोना व करीब 15 किलो चांदी निकलवा ली. डर और बदनामी के कारण इतना पैसा देने के बाद भी आरोपी उससे और पैसे मांगने लगा. वहीं कुछ दिनों पहले जब राशि तिजोरी में नहीं देखी तो युवती से पूछा तब जाकर इस युवती पूरी घटना परिजनों को बताई. 


पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 
मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं मामले को लेकर रतलाम एसपी गौरव तिवारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है, पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक के गिरफ्त में आने के बाद और भी पीड़ितों के नाम सामने आ सकते है. पुलिस की प्रारंम्भिक तफ्तीश में सामने भी आया है कि आरोपी को कई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए हैं. जबकि व्हाट्सअप पर ज्वेलरी को लेकर चेट भी मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि आरोपी बड़ा शातिर आरोपी है. वह इंदौर में रहता है और बड़ी होटलों में अय्याशी करता रहा है. संभवत उसने इसी तरह अन्य कई लड़कियों को भी निशाना बनाया होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 


ये भी पढ़ेंः मछली पालन का जाल बिछाया, 100 किसानों को इसमें फंसाया, तालाब के नाम पर 20 करोड़ की ठगी


WATCH LIVE TV