Covid-19: सचिन के बाद ये पूर्व क्रिकेटर भी संक्रमित, रायपुर में दोनों ने साथ खेला था RSWS टूर्नामेंट
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार दोपहर ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) होने की सूचना दी थी. उन्होंने कहा था कि संक्रमित होने के बाद वह होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे हैं.
रायपुर/बड़ोदाः पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कोरोना वायरस (Covid-19 Positive) से संक्रमित होने के बाद यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए गए हैं. दोनों ही खिलाड़ी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2021) में साथ क्रिकेट खेलने उतरे थे.
यूसुफ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, "मैं COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकला हूं. मुझे हल्के लक्षण भी हैं. मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. सभी आवश्यक सावधानी बरतने के साथ दवाएं ले रहा हूं. मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा लें."
सचिन तेंदुलकर भी हुए घर में क्वारंटाइन
यूसुफ ने शनिवार देर रात अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार दोपहर 11 बजे ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. उन्होंने कहा था कि संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए वह ध्यान रख रहे हैं कि वो जल्द ही कोरोना से ठीक हो सकें.
21 मार्च को साथ खेलने उतरे थे दोनों खिलाड़ी
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2021) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रायपुर के मैदान पर हुआ था. 21 मार्च 2021 को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. सचिन तेंदुलकर इंडिया के कप्तान थे, वहीं यूसुफ पठान इसी टीम का हिस्सा थे. टूर्नामेंट में उतरी बाकी टीमों के खिलाड़ियों में से अन्य किसी के भी संक्रमित होने की जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ेंः- रायपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू, इन 9 इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
दर्शकों से भरा था रायपुर का मैदान
RSWS टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी गई थी. लेकिन सभी खिलाड़ियों को बायो-बबल से सिक्योर वातावरण में रखा गया था. टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई, लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते ही दो खिलाड़ी संक्रमित निकल गए. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश हैं.
यह भी पढ़ेंः- Road Safety World Series: 5 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें टीम लिस्ट, शेड्यूल और कहां देख सकेंगे Live
WATCH LIVE TV