madhya pradesh news-उज्जैन में गंगाघाट पर श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी को सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है. उन्हें उर्दू में जान से मारने की धमकी भरा एक पत्र मिला है. प्रयागराज से यह उर्दू में लिखकर भेजा गया है. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सीएम मोहन यादव से की है.


 


उर्दू में लिखा है पत्र 


महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने बताया कि सगीर अहमद पिता रिजवान नाम के व्यक्ति ने नवाब नगर करेली प्रयागराज एक लिफाफे में बंद उर्दू में लिखा हुआ एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. चिट्ठी में लिखा है कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो. उन्होंने बताया कि इस पत्र में अपशब्द भी लिखे हुए हैं. इससे पहले साल 2023 में भी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. 


 


चिट्ठी में लिखा है


काफिर सुमन आनंद, तू बार-बार नबी की तौहीन करता है. नामुराद, तुम अच्छी तरह जानते हो कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा जिस्म से जिस्म को जुदा करना है. तुम बहुत मुनाफिक और बदतमीज आदमी हो, तुम्हारी जिंदगी हमारे रहम-ओ-करम पर है'. 'खामोश सफर में आप हमारी जमात को मुसलसल गुमराह कर रहे हैं और हम आपके लिए कयामत का इंतजार नहीं करेंगे. वैसे आप खुद एक मरदूद हैं. अल्लाह ने खुद आपको तोड़ा है, लेकिन शैतान आपके दिमाग में दाखिल होकर आपको धोखा दे रहा है'. 'हम अपने दीन और ईमान की हिफाजत में पूरी तरह मजबूत हैं. राम मंदिर पर एक दिन अजान गूंजेगी. अपने आप को बचा सकते हो, तो बचा लो. इंशाल्लाह हम कामयाब होंगे


 


क्यों मिली धमकी


महामंडलेश्वर सुमनानंद गिरी कई सालों से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वे अपने आश्रम पर मुस्लिम लड़कियों को सनातन धर्म में लेकर उनका सनातन रीति-रिवाज से आश्रम में ही शादियां करा चुके हैं. इसी कारण वे कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं, उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं.