छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ऐसा परिवार है. जिनकी बहुओं को अपनी सास से इतना प्रेम था कि उनके निधन के बाद उनकी यादों को संजोए रखने के लिए सास का मंदिर बनवा लिया. इतना ही नहीं वे रोज उनकी पूजा करने के साथ आरती भी उतारती है. महीने में एक बार मंदिर के सामने बैठकर भजन-कीर्तन करतीं है. सास-बहुओं के बीच ऐसा प्रेम शायद ही आपने कहीं और देखा होगा. देखें VIDEO