कोरबा जिले से हाथियों के का खूबसूरत वीडियो सामने आया है. दर्जन भर से ज्यादा हाथि सड़क पार करते नजर आए. जिस वक्त हाथियों का दल सड़क पार कर रहा था उस दौरान सड़क के दोनो ओर जाम लग गया. कटघोरा वन मंडल के कोरबी-चोटिया मार्ग पर आधे घंटे जाम लगा रहा. सड़क पार करते तक वन अमला मौके पर उपस्थित रहा.