भक्ति शर्मा (Bhakti Sharma) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित बरखेड़ी अब्दुल्ला (Sarpanch of Barkhedi Abdulla) गांव की सरपंच हैं. एक समय जिस गांव में कच्चे मकान, बिजली का अभाव, अशुद्ध पानी जैसी अनेक समस्याएं थीं. आज उसी गांव के 80 प्रतिशत से ज्यादा कच्चे मकानों को पक्का कर लिया गया है. इस Video में जानें भक्ति शर्मा की कहानी...