Chhatarpur News: छतरपुर में UPSC में चयन होने के बाद किसान का बेटा घर पहुंचा. उसका स्वागत ढोल नगाड़ों आतिशबाजी से किया गया. गौरिहार तहसील के रजौरा गांव के रहने वाले कुलदीप पटेल ने UPSC में 181वीं रैंक पाई है. 22 साल के कुलदीप पटेल पहली बार कामयाबी हासिल की है. उनके पिता खेती परिवार का भरण पोषण करते हैं.