'तमीज से बात करो डॉक्टर... आपको पता लग जाएगा मैं कौन हूं', कांग्रेस नेत्री का Video Viral
'तमीज से बात करो डॉक्टर, आपको जल्द ही पता लग जाएगा मैं कौन हूं.' ये शब्द मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान के हैं. एक Video उज्जैन के माधव नगर अस्पताल से सामने आया, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान डॉक्टर से अभद्रता करते नजर आईं. यहां 130 बेड वाले कोविड अस्पताल में 150 मरीज थे, क्योंकि शहर में मरीजों को रखने की जगह नहीं थी. व्यवस्था पर सवाल खड़े करने आईं कांग्रेस नेत्री डॉक्टर से ही किसी बात पर लड़ने लगीं. देखें Video