रतलाम में बढ़ती गर्मी ने धर्मीक आस्था के केंद्र त्रिवेणी कुंड में भीड़ बड़ा दी है. प्राचीन त्रिवेणी कुंड मुक्तिधाम से क्रियाकर्म कर आने वाले लोगों के स्नान का प्राचीन स्थान है. इन दिनों तेज गर्मी के कारण यहां लोगों का हुजूम पूरे दिन दिखाई दे रहा है. बच्चे बड़े सभी गर्मी से राहत पाने इस प्राचीन कुंड में घण्टो तक डुबकियां लगा रहे हैं. 11 बजे से शाम 4 बजे तक यहां रोज गर्मी से राहत पाने वालों की भीड़ नजर आती है. लोगों ने बताया कि काफी तेज गर्मी है. ऐसे में सबसे गर्मी से राहत पाने का सबसे अच्छा समाधान स्वीमिंव है.