मध्य प्रदेश के जबलपुर में कैंट थाना पुलिस ने ऋतिक मलिक नामक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़े गए युवक के समर्थन में कांग्रेस नेत्री पिंकी मुद्गल कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ थाने जा पहुंचीं और हंगामा शुरू कर दिया. नेत्री ने पुलिस पर जबरन कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आरोपित का बचाव किया. वह बोलीं कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता है, उसने कोई अपराध नहीं किया, उसे तुरंत छोड़ा जाए.