छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र के मुंगवारी टोल प्लाजा पर चलती कार में अचानक आग की लपटें उठने से कार जल गई. गनीमत रही कि कार सवार तीन लोगों में से कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, क्विड कार मुंगवारी टोल प्लाजा से गुजर रहे थी तभी उसमें से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. जिसे देख जलती कार खड़ी कर कार सवार तीनों लोग सुरक्षित बाहर निकल आये. कार में लगी आग को बाद में फायर ब्रिगेड ने बुझाया.