मध्यप्रदेश की सियासत इस बार अंडे पर गरमा गई है। सरकार ने 89 आदिवासी ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंडा बांटने की योजना बनाई है, जिसका विरोध बीजेपी ने शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां इमरती देवी ने इसे कुपोषण दूर करने की दिशा में बडा कदम बताया है, तो वहीं विपक्ष इसे धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बता रहा है।