Sanjay Sarovar Dam: सिवनी जिले में रुक रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते आज दोपहर 12 बजे संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के पांच गेट खोले गए हैं. 35 हजार घन फीट प्रति सेकेंड जल की निकासी की गई. गेट खुलने से पहले स्थानीय प्रशासन के द्वारा निचली बस्तियों और इलाकों में अलर्ट जारी किया गया. बता दें की बैन गंगा नदी बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया से होकर निकलती है. जिसके चलते इन जगहों पर भी विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.