ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है. देश लौटने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर की ओर रवाना हुए. वहीं तेज गेंदबाज थंगारसू नटराजन का उनके शहर चिनप्पमपट्टी लौटने पर भव्य स्वागत हुआ. शहरवासियों ने उन्हें हार पहनाकर, शहर भर में रैली निकाली. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.