मध्य प्रदेश के बैतूल में 'कार वाले चोर' ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. शनिवार देर रात एक चोर सफेद कार में बैठकर आया और सब्बल के सहारे तीन दुकानों के ताले तोड़े. चोर ने दो किराना स्टोर को निशाना बनाते हुए वहां से काजू, बादाम, किशमिश, फेसवॉश और परफ्यूम जैसी चीजें चुराईं फिर एक मोबाइल स्टोर में घुसकर वहां से 5 मोबाइल और गल्ले में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर लिए. पूरी घटना का CCTV Video सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई.