राजगढ़: राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित मलावर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. बंद कमरे में पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसका सिर मुंडवाया, मुंह पर कालिख पोती, जूतों की माला पहनाई और निर्वस्त्र कर पूरे गांव में जुलूस निकाला. युवक पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के परिजनों ने इस मामले में पुलिस और कोर्ट से कार्रवाई की मांग की है.