सिवनी जिले के पांडिया छपारा में 42 साल के एक मनचले को लड़की से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. दरअसल, किराये के मकान में रह रही युवती के साथ उसके पिता के ही दोस्त रामलाल सराठे ने युवती को अकेला देखकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़की ने परिजनों को बताया कि वह सामान छोड़ने के बहाने घर आया था. जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को लगी तो मनचले को घर बुलाकर लड़की के हाथों उसे जूते से पिटवाया. इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए यह वीडियो...