छत्तीसगढ़ के धमतरी के मकई तालाब के पास झुग्गी-झोपड़ी (स्लम एरिया) में रहने वाले राजू की हर तरफ तारीफ हो रही है. महज 11 साल की उम्र में उसने खुद अपनी बैंड बाजा पार्टी बनाई है, अपने आप में एक रिकॉर्ड है. खास बात ये है किकक्षा छटवीं में पढ़ने वाले राजू ने पहले खुद से गाना-बजाना सीखा और साथ में बराबर के दोस्तों को भी गाना-बजाना सिखाया. राजू की टीम में अब कुल 9 बच्चे शामिल हो गए हैं. ये सभी गाना-बजाना जानते हैं. राजू की टीम शादियों, सगाई, जन्मदिन जैसे छोटे-छोटे आयोजन में परफॉर्मेंस देती है, जिससे प्रति आर्डर 1200 रुपये तक मिल रहे हैं. देखिए ये वीडियो....