कोरोना त्रासदी में शहीद की पत्नी ने दिया अहम योगदान, CM बघेल ने कहा- 'नि:शब्द हूं, है सलाम'
Advertisement

कोरोना त्रासदी में शहीद की पत्नी ने दिया अहम योगदान, CM बघेल ने कहा- 'नि:शब्द हूं, है सलाम'

राधिका का कहना है कि यदि उनके पति जिंदा होते तो वो भी यही (दान) करते. राधिका का कहना है कि उनसे ज्यादा उन गरीबों को पैसों की जरुरत है जो कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी में हैं.

कोरोना त्रासदी में शहीद की पत्नी ने दिया अहम योगदान, CM बघेल ने कहा- 'नि:शब्द हूं, है सलाम'

अविनाश विशाल/बस्तर: कोरोना त्रासदी में एक शहीद की पत्नी ने देश के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की है. एक महीने पहले नक्सली मुठभेड़ में पति को खो चुकी राधिका साहू ने आर्थिक तंगी के बावजूद सीएम केयर फंड में 10 हजार की आर्थिक मदद दी है. जिसके बाद खुद सीएम बघेल ने उनके जज्बे को सलाम किया है.

राधिका साहू ने 10 हजार रुपये बस्तर एसपी के जरिए भिजवाए हैं. राधिका का कहना है कि यदि उनके पति जिंदा होते तो वो भी यही (दान) करते. राधिका का मानना है कि उनसे ज्यादा उन गरीबों को पैसों की जरुरत है जो कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी में हैं.

राधिका के इस जज्बे से प्रभावित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने कहा है कि वे '' निः शब्द हैं और राधिका को सलाम करते हैं '' . उधर, राधिका अनुकम्पा नियुक्ति की आस लिए हुए है ताकि वो अपने दो बच्चों का भविष्य संवार सके. पति के शहीद होने के बावजूद राधिका खुद पुलिस की नौकरी कर देश सेवा करना चाहती हैं.

राधिका पर दो बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी है. राधिका के दो बेटे हैं जिनमें एक चौथी और दूसरा दूसरी क्लास में पढता है. वह ससुराल से अलग अपनी दीदी के यहां शरण लिए हुए है. आरक्षक पद पर तैनात रहे उनके पति उपेंद्र साहू एक महीने पहले बस्तर के बोदली इलाके में नक्सली मुठभेड़ के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए थे.

Trending news