क्‍या सिंधिया की राह चलेंगे पायलट? केंद्रीय मंत्री ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh653234

क्‍या सिंधिया की राह चलेंगे पायलट? केंद्रीय मंत्री ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद राजस्‍थान को लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

क्‍या सिंधिया की राह चलेंगे पायलट? केंद्रीय मंत्री ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए

चंडीगढ़/जोधपुर: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी में जाने के बाद राजस्‍थान को लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच खटास की खबरें आ रही हैं. इस कारण सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद सचिन पायलट के रुख पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं.

  1. सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस
  2. सचिन और गहलोत के बीच तनातनी
  3. गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इंतजार का फल मीठा होता है

इस बीच केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए, क्योंकि इंतजार का फल मीठा होता है. दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर सचिन पायलट भी चलेंगे? शेखावत ने कहा कि मुझे लगता है कि अभी ऐसी बहुत सारी घटनाएं देश को देखने को मिलेंगी. ज्योतिरादित्य और सचिन ने बहुत साल साथ काम किया है. दोनों एक ही पीढ़ी के नेता हैं. दोनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के परिवार से आते हैं. निश्चित ही दोनों में दोस्ती और आत्मीय संबंध होंगे, लेकिन आगे क्या होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए, क्योंकि इंतजार का फल हमेशा मीठा होता है.

जब शिवराज ने कहा - 2018 में मुकाबला तो सिंधिया से ही था, ज्योतिरादित्य ने कुछ यूं दिया जवाब

मीडिया से रू-ब-रू शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि झूठे वादे करना, बड़े-बड़े भ्रम जाल फैलाना और सत्ता में आने के बाद इन वादों को भूल जाना कांग्रेस पार्टी का स्वभाव बन गया है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी आज हाशिए पर चली गई है. जनता ने चुनाव के रण में हर जगह उन्हें नकार दिया है. कांग्रेस अब देश को मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रही है.

कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होने पर सिंधिया के बहनोई ने कुछ इस तरह दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों के कारण लगातार अप्रासंगिक होती जा रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से प्रदेश में उद्योग-धंधे बंद पड़ गए थे. किसान परेशान था. कमलनाथ सरकार ने न जाने किस बात का बदला लेते हुए शिवराज सिंह चौहान के समय जनता के कल्याण के लिए बनी योजनाओं को बंद कर दिया या लगभग मृतप्राय करने की कोशिश की थी. मध्य प्रदेश में हालात निश्चित रूप से चिंताजनक थे.

LIVE TV

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस वादे को लेकर सत्ता में आई थी, वो था कि हम दस दिनों में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन दुर्भाग्य है कि कर्जमाफी के नाम पर केवल नौटंकी रची गई और खानापूर्ति की गई. दूसरा वादा बेरोजगारों को भत्ता देने का था, लेकिन वे सब आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news