मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, उमरिया में पारा 4 डिग्री तक पहुंचा
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. पहाड़ों पर अचानक बर्फबारी के कारण मौसम बदला है.आने वाले समय में शीतलहर चलेगी और पारा और भी नीचे पहुंचेगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. बीती रात राज्य के 22 शहरों में तापमान 4 से 10 डिग्री तक दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान 4 डिग्री उमरिया का रहा.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में फसल पर 'पाले' की मार से किसान चिंतित, घटेगा उत्पादन
वहीं राजधानी भोपाल में पारा 10.8 रहा. जब्कि जबलपुर में 9 डिग्री, इंदौर में 12 डिग्री, ग्वालियर में 6.8 डिग्री, बैतूल और रतलाम में 9 डिग्री, दतिया में 7.5, पचमढ़ी में 6 डिग्री, उज्जैन में तापमान 12 डिग्री रहा.बात करें अन्य जिलों की तो बीती रात छिंदवाड़ा में 9.1, दमोह में 7.6, खजुराहो में 6, मंडला में 6, रीवा में 5.2, सागर में 11.8, सिवनी में 8, सीधी में 7.4, टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें-सेना से रिटायर्ड हुआ जवान, युवाओं को फौज के लिए दे रहा नि:शुल्क ट्रेनिंग
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. पहाड़ों पर अचानक बर्फबारी के कारण मौसम बदला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में शीतलहर चलेगी और पारा और भी नीचे पहुंचेगा. जल्द कोहरा भी अपना असर दिखा सकता है.
Watch LIVE TV-